OTT Release: सिनेमा लवर्स के लिए धमाकेदार रहेगा ये वीक, ओटीटी पर आएंगी ये फिल्में और वेब सीरीज
OTT Releases This Week: दिसंबर का आखिरी हफ्ता ओटीटी लवर्स के लिए बेहद शानदार होने वाला है। हर हफ्ते की तरह इस बार भी ओटीटी पर कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार हैं, जिसमें हॉरर-कॉमेडी से लेकर थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज शामिल है।
जो आपके क्रिसमस वीकेंड को और ज्यादा शानदार बना देगी। आइए जानते हैं साल के इस आखिरी हफ्ते में कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने वाली है।
भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3)
कार्तिक आर्यन की स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया था। भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में थे। रूह बाबा और मंजुलिका की कहानी को दर्शकों ने काफी पसंद किया। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का फैंस बेसब्री से ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे है। यह फिल्म 27 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
स्क्विड गेम 2 (Squid Game: Season 2)
‘स्क्विड गेम’ नेटफ्लिक्स का अब-तक का सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा देखे जाने वाली कोरियाई वेब सीरीज है। फैंस काफी बेसब्री से इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। यह वेब सीरीज 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसका पहला पार्ट 2021 में रिलीज हुआ था, यह इस सीरीज का दूसरा सीजन है। पहले सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
ग्लेडिएटर 2 (Gladiator II)
‘ग्लेडिएटर 2’ भी इसी हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। पॉल मेस्कल, फ्रेड हेचिंगर, लियोर रज और पेड्रो पास्कल स्टारर यह फिल्म 25 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ‘ग्लेडिएटर 2’ फिल्म 2000 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ग्लेडिएटर का यह सीक्वल पार्ट है।
सिंघम अगेन (Singham Again)
दीवाली के समय रिलीज हुई रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की फिल्म सिंघम अगेन भी इसी हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। यह मल्टीस्टारर फिल्म 27 दिसंबर को ओटीटी के प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में अजय देवगन,करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पदुकोण और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में थे।
डॉक्टर्स (Doctors)
डॉक्टर्स वेब सीरीज इस हफ्ते 27 दिसंबर को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। इस वेब सीरीज में शरद केलकर, हरलीन सेठी, विराफ पटेल, आमिर अली और विवान शाह जैसे कई कलाकार है। इसकी कहानी दो डॉक्टर के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी।Cabinet Live : हेमंत कैबिनेट की बैठक संपन्न ,10 प्रस्तावों पर लगी है मुहर,वर्ष 2025 का हेमंत सोरेन ने दिया बड़ा तोहफा