पटना । एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन प्रतिबद्ध संगठन) की बिहार इकाई द्वारा आज बिहार प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान से मिलकर बिहार राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू करने के संबंध में अनुरोध किया गया। डॉक्टर शकील अहमद खान को टीम द्वारा एनपीएस की खामियों और पुरानी पेंशन से सरकारी कर्मियों और राज्य सरकार को होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी दी गई ।

प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय ने कहा

प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा इस संबंध में बताया गया कि हम लोग बार-बार मुख्यमंत्री से अनुरोध कर रहे हैं, पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा अब राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है इसलिए हम लोग अभी भी इस उम्मीद में है कि सकारात्मक सोच वाले मुख्यमंत्री शीघ्र ही इस मामले पर निर्णय लेकर राज्य कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करेंगे.


प्रदेश महासचिव शशि भूषण कुमार द्वारा एनपीएस की खामियों की ओर इंगित करते विधायक से इस तथ्य को मुख्यमंत्री को अवगत कराने का अनुरोध किया गया।

प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी द्वारा विधायक को बताया गया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा ही पुरानी पेंशन के मुद्दे को चुनावी मुद्दा बनाया गया है और जिन जिन राज्यों में कांग्रेस पार्टी द्वारा पुरानी पेंशन की घोषणा का वादा किया उन उन राज्यों में उनकी सरकार बनी, ऐसी स्थिति में उनसे बिहार में भी इस आंदोलन को सफल बनाने और इसे समर्थित करने का अनुरोध किया गया।
प्रदेश मुख्य प्रवक्ता संतोष कुमार द्वारा बिहार में भी इस मुहिम को कांग्रेस का समर्थन दिए जाने की अपील की गई l

विधायक ने अपने स्तर से इस मामले को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। एनएमओपीएस के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष,महासचिव, उपाध्यक्ष, मुख्य प्रवक्ता के अतिरिक्त कोशी प्रभारी,नीरज मिश्रा, उर्दू मीडिया के प्रभारी मोहम्मद नसरुल्लाह इत्यादि शामिल रहे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...