ED पर विपक्ष का हमला जारी, अब JMM ने उठाया सवाल, कहा, लोगों में जो आक्रोश है, वह कहीं विभत्स रूप न ले ले, पारदर्शी तरीके....
रांची। झारखंड में ED को लेकर जिस तरह से बार-बार सत्ता पक्ष का बयान आ रहा है, उससे अनहोनी की आशंका भी गहराने लगी है। कल बंधु तिर्की ने आदिवासियों को उकसाने वाला बयान दिया था, अब झारखंड जेएमएम महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने भी ईडी को लेकर बयान दिया है। सुप्रीयो भट्टा चार्य ने कहा है कि उन्होंने कहा कि आज गांव-गांव में इस बात का आक्रोश है कि जब सरकार हमारे पास आ रही है, हम सरकार तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं, कुछ काम होना है तो ये अडंगा लगा रहे हैं। इसका भारी आक्रोश है। ये चीजें सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि लोगों में जो आक्रोश है, वह कहीं विभत्स रूप न ले ले। उससे पहले यह जरूरी है कि ईडी की विश्वसनीयता बनी रहे। तथ्यपरक रहे। पारदर्शी रहे। भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा जब राजनीतिक रूप से जेएमएम का मुकाबला नहीं कर पा रही है, तो केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि अब जनता भी समझ चुकी है कि सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने ईडी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतने दिनों से ईडी ने कई लोगों को पकड़ रखा है। उसमें राजनीतिक लोग भी हैं। बताइए न क्या मिला। उन्होंने कहा कि अगर ईडी राजनीतिक कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रही है तो हमें भी इसी तरह मुकाबला करना पड़ेगा।
सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि ईडी का इस्तेमाल जिस तरह से चुनाव से पहले राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने की, ठीक वैसा ही खेल झारखंड में करना चाहती है। ईडी जब भी नोटिस जारी करती है तो क्या उस नोटिस की बात पब्लिक डोमेन में जारी करती है। जब पब्लिक डोमन में नहीं डालती तो भ्रम की सूचनाएं कहां से आती हैं। एक बार, दो बार होता है। लेकिन लगातार खबरें आना और एक तरह की खबरें आना साधारण नहीं है। इसका मतलब है कि ईडी कहीं न कहीं राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए, राज्य सरकार के काम को रोकने के लिए इस तरह का काम कर रही है।