रांची। झारखंड के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों व प्रधानाध्यापको को नए प्रारूप से छुट्टी मिलेगी। छुट्टी को लेकर शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने बुधवार को नया पत्र जारी किया है। के. रवि कुमार, भा.प्र.से., सरकार के सचिव इएवसभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी जिला शिक्षा अधीक्षक, झारखंड को पत्र जारी किया है।

सचिव ने जारी आदेश में लिखा है कि Leave Management Module an e-VV Application Live कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि Leave Management Module सभी पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को छुट्टी के लिए आवेदन समर्पित करने की अनुमति देता है। छुट्टी की पात्रता से संबंधित विवरण दिखाता है । छुट्टी के अनुरोध के प्रसंस्करण और निपटान की अनुमति देता है। कर्मियों की छुट्टी इतिहास का विस्तृत विवरण प्रदान करता है।

सचिव ने निदेशित किया है कि पत्र निर्गत की तिथि से राज्य के सभी पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को मात्र Leave Management Module के माध्यम से ही छुट्टी के लिए आवेदन करते हुए अवकाश प्राप्त करना होगा। किसी भी परिस्थिति में अन्य माध्यम से आवेदित छुट्टी आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। अस्वीकृत कर दिया जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...