हादसा : देवी दर्शन को जा रहे डेढ़ दर्जन श्रद्धालु चंबल नदी में बहे, 3 शव बरामद, रेस्क्यू जारी

करौली: मध्य प्रदेश-और राजस्थान की सीमा पर एक बड़ा हादसा हो गया. जहां करौली देवी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु चंबल नदी में बह गए. बता दें कि करीब डेढ़ दर्जन श्रद्धालु एमपी के शिवपुरी से राजस्थान के करौली जिले में कैला देवी के दर्शन करने जा रहे थे. इस दौरान मंडरायल के रोधाई घाट चंबल नदी में यह हादसा हुआ है.

फिलहाल स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से 1 महिला सहित 3 लोगों के शव बरामद कर लिए है, जबकि 11 लोगों को बचा लिया गया है. वहीं अन्य की तलाश जारी है. हादसे की सूचना पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

जोहार, जय श्री राम आख़िर झारखंड में हो गया काम ?....झारखंड के सियासी उथलपुथल के बीच भाजपा सांसद का ये Tweet ....जानिये क्या होने वाला है झारखंड में ...

Related Articles

close