रांची । एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के मुख्य प्रदेश प्रतिनिधि, प्रेम प्यारे लाल और टीजीटी पीजीटी अंतर जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के मुख्य प्रदेश प्रतिनिधि श्वेता कुमारी के नेतृत्व में शिक्षक, शिक्षिकाएं अंतर जिला स्थानांतरण के लिए मांग पत्र मुख्य सचिव और शिक्षा सचिव को दिया। मुख्य सचिव के प्रतिनिधि के द्वारा संघ के प्रतिनिधिमंडल को कहा गया कि ये मामला संज्ञान में है, इस पर कार्रवाई की जाएगी।


शिक्षा सचिव के पत्रांक 12 , दिनांक 07-06-2023 को जारी पत्र में शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण के लिए दो बिन्दुओं पर सभी उपायुक्त को निर्देश जारी किया गया है।
1.असाध्य रोग से संबंधित
2.पति-पत्नी नौकरी से संबंधित

इन बिंदु को भी शामिल करने का किया आग्रह

संघ के प्रतिनिधि प्रेम प्यारे लाल द्वारा उपरोक्त बिन्दुओं के अलावा अन्य बिंदुओं पर विचार करने का आग्रह किया गया, जिसमें
1.दिव्यांग शिक्षक, शिक्षिकाएं
2.पारस्परिक स्थानांतरण
3.विशेष परिस्थिति
4.महिला शिक्षिकाओं को अंतर जिला स्थानांतरण का एक अवसर
5.पुरुष शिक्षकों को भी पुर्व नियमावली के आधार पर अंतर जिला स्थानांतरण का एक अवसर
6.टीजीटी ,पीजीटी के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को अंतर जिला स्थानांतरण का एक अवसर संबंधित बिन्दुओं पर विचार करने के लिए मांग पत्र दी गई।


मांग पत्र सौंपने में एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ झारखण्ड से प्रेम प्यारे लाल, राजेश पाल तिवारी, अनिल पाठक, शिवनारायण कुमार, मनोज कुमार, गीता चौरसिया, टीजीटी पीजीटी अंतर जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ से श्वेता कुमारी, उपल आशिन हेरेंज, शीतल कच्छप एवं संयुक्त शिक्षक मोर्चा संघ से बिजय बहादुर सिंह, आमीन अहमद, अरुण कुमार शामिल हुए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...