रांची। जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन आज अपना जन्मदिन मना रही है। शादी के बाद ये पहला मौका है, जब कल्पना सोरेन अपने पति के बगैर बर्थडे मना रही है। लिहाजा, वो आज काफी भावुक है। अब तक उन्होंने जन्मदिन से संबंधित दो ट्वीट किये हैं। पति से मिलकर होटवार जेल से लौटी कल्पना सोरेन ने एक भावुक ट्वीट किया था। अब अपने सास ससुर से आशीर्वाद लेते हुए फोटो को पोस्ट कर उन्होंने अपनी भावनाएं सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा है।

कल्पना सोरेने ने लिखा है कि आज अपने जन्मदिन और कल गिरिडीह में झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले आज झारखण्ड राज्य के निर्माता और झामुमो के अध्यक्ष आदरणीय बाबा दिशोम और मां से आशीर्वाद लिया। आज ही सुबह हेमन्त से भी मुलाकात की। मेरे पिता भारतीय सेना में थे। वह सेना से रिटायर हो चुके हैं। पिताजी ने सेना में रहकर देश के दुश्मनों का डटकर सामना किया। बचपन से ही उन्होंने मुझमें बिना डरे सच के लिए संघर्ष करना और लड़ना भी सिखाया।

कल्पना ने आगे लिखा है कि झारखण्डवासियों और झामुमो परिवार के असंख्य कर्मठ कार्यकर्ताओं की मांग पर कल से मैं सार्वजनिक जीवन की शुरुआत कर रही हूं। जब तक हेमन्त जी हम सभी के बीच नहीं आ जाते तब तक मैं उनकी आवाज बनकर आप सभी के बीच उनके विचारों को आपसे साझा करती रहूंगी, आपकी सेवा करती रहूंगी। विश्वास है, जैसा स्नेह और आशीर्वाद आपने अपने बेटे और भाई हेमन्त को दिया है, वैसा ही स्नेह और आशीर्वाद, मुझे यानी हेमन्त जी की जीवन संगिनी को भी देंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...