NMOPS के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में गांधी संग्रहालय पहुंचे NPS कर्मी..पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष का लिया संकल्प...

पटना एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संस्था) बिहार द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश भर में पुरानी पेंशन बहाली हेतु "पुरानी पेंशन संकल्प दिवस" के रूप में मनाया गया। प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय के नेतृत्व में पटना के गांधी संग्रहालय में गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष सभी सदस्यों द्वारा संकल्प लिया गया कि जब तक बिहार में पुरानी पेंशन की बहाली नहीं हो जाती, तब तक इसके लिए संघर्ष किया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की बिहार के सभी जिलों में एनएमओपीएस (NMOPS) के जिला अध्यक्ष एवं जिला सचिव द्वारा ये कार्यक्रम किया जा रहा है और टीम एनएमओपीएस बिहार द्वारा प्रखंड स्तर पर भी पुरानी पेंशन संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इसके साथ ही एनएमओपीएस बिहार की टीम द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संपर्क करते हुए उन से अनुरोध किया गया कि मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन बहाली का अनुरोध करें।

गांधी प्रतिमा के समक्ष पुरानी पेंशन बहाली का लिया संकल्प


प्रदेश महासचिव शशि भूषण कुमार द्वारा इस अवसर पर बिहार के सभी एनपीएस कर्मियों से एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। साथ ही कहा की पुरानी पेंशन बहाली के लिए राजनीतिक पार्टी से सहयोग भी लिया जायेगा। अगर सही दिशा में संघर्ष किया जाए तो कामयाबी शीघ्र हासिल होगी।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद द्वारा सभी संगठनों से एनएमओपीएस की इस मुहिम में शामिल होकर चौतरफा दबाव बनाए जाने का आह्वान किया गया।

प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी द्वारा बताया गया कि एनएमओपीएस का संघर्ष रंग ला रहा है। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड के बाद पंजाब में पुरानी पेंशन बहाली हेतु कार्रवाई शुरू हो चुकी है तथा शीघ्र ही मध्य प्रदेश एवं तेलंगाना से भी अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।
संरक्षक एवं गोप गुट के महासचिव प्रेमचंद सिन्हा द्वारा बिहार सरकार से अनुरोध किया गया की बिहार में भी पुरानी पेंशन बहाली हेतु अपेक्षित कार्रवाई शुरू की जाए।

प्रदेश अध्यक्ष ने पुरानी पेंशन बहाली का संकल्प लेते हुए

मुख्य प्रवक्ता संतोष कुमार एवम् प्रवक्ता संजीव कुमार द्वारा सभी एनपीएस कर्मियों से अपील किया गया कि गांधीवादी तरीके से ही पुरानी पेंशन के मुकाम को हासिल किया जा सकता है।
विधिक सलाहकार शंकर प्रसाद सिंह द्वारा सभी एनपीएस कर्मियों से आंदोलन में भाग लेने का अनुरोध करते हुए संघर्ष को आगे बढ़ाने का आह्वन किया।

एनएमओपीएस बिहार द्वारा इस अवसर पर दोपहर 1:00 से 3:00 के बीच टि्वटर अभियान भी चलाया गया। मीडिया प्रभारी सूरज कुमार एवम् हरेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि बिहार के सभी एनपीएस कर्मियों ने टि्वटर अभियान में भाग लिया।

आज के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संगठन सचिव दिलीप कुमार एवं धर्मवीर पांडे, समन्वयक अभिजीत रंजन, मो नसरूल्लाह, पुलिस यूनियन के संयुक्त सचिव नीरज मिश्रा एवम अन्य लोग शामिल रहें।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story