…..रंगीन छाता और अनुशासन साथ लेकर पेंशन जयघोष महासम्मेलन में शामिल होंगे धनबाद के NPS कर्मी…..

धनबाद :NMOPS धनबाद जिला इकाई की एक बैठक जिला संयोजक जय होरो की अध्यक्षता में संघ भवन धनबाद में संपन्न हुई।

बैठक में दिनांक 26 जून को रांची में पेंशन जयघोष महासम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

प्रांतीय वरीय उपाध्यक्ष उज्ज्वल तिवारी ने जिले के तमाम पेंशन विहीन साथियों से अपील किया के कल के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर ऐतिहासिक पल के गवाह बने।

जिला संयोजक जय होरो ने सभी प्रखंड के कार्यक्रम प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा के अनुशासित रूप से रैली में शामिल होंगे साथ ही सभी साथी एक रंगीन छाता अपने साथ जरूर रख लेंगे।

आज के बैठक में प्रांतीय सचेतक इकबाल, जिला कोषाध्यक्ष संजय गिरी,समन्वयक शिवेश झा,सोनू सिंह,महेंद्र प्रताप,पंकज कुमारदीपक कुमार,बिनोद कुमार,अनिल महतो,संतोष मुखर्जी,लक्ष्मीनारायण,प्रदीप,तबरेज आलम,सुबोध मंडल,प्रकाश मिश्रा ,रमेश नापित,सोमनाथ मरांडी,समीर सोरेन, विजय कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

Breaking: रांची छात्रा हत्याकांड, आरोपी ने फेसबुक लाइव आकर खुद को मारी गोली

Related Articles

close