रांची। ट्रैफिक पुलिस की तर्ज पर अब थाने की पुलिस भी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई कर सकेगी। थाने की पुलिस भी DTO को कार्रवाई की अनुशंसा भेज सकेगी। वर्तमान में फोटो खींचने से लेकर यातायात नियम तोड़ने के मामले में कार्रवाई करने का अधिकार यातायात पुलिस के पास है। सड़क सुरक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय के स्तर पर एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाठकर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं, सड़क सुरक्षा कोषांग में डीआइजी जैप सुनील भास्कर भी शामिल किए गए हैं।

पुलिस मुख्यालय ने सभी थानों के पदाधिकारियों को अपने मोबाइल में जीपीएस मैप कैमरा लाइट एप डाउनलोड करने और उसी के माध्यम से फोटो खींचकर संबंधित जिला परिवहन पदाधिकारी को भेजने और मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की अनुशंसा करने का आदेश दिया है। पिछले दिनों सभी जिलों के एसएसपी-एसपी, रेंज डीआईजी के साथ सड़क सुरक्षा कोषांग के नोडल अधिकारी संजय आनंदराव लाठकर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी की थी।

पुलिस मुख्यालय का मानना है कि सभी क्षेत्रों में जब यातायात नियम को लेकर सख्ती होगी तभी सड़क हादसे रूकेंगे, जिससे जान-माल के नुकसान को कम किया जा सकेगा। एडीजी के आदेश के बाद इन दिनों यातायात नियमों के उल्लंघन के मामले में जांच तेज की गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...