रांची। झारखंड के राजनीतिक हालात पर अब झामुमो और भाजपा खुलकर आमने सामने है। मंगलवार को बाबूलाल मरांडी ने CM को ढूंढकर लाने वाले को 11 हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी, अब झामुमो ने बाबूलाल मरांडी की मानसिक स्थिति को ठीक करने वालों को 11 लाख रुपये देने की घोषणा की है. मंगलवार को झामुमो ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सीएम के खिलाफ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया, वह नीचता की प्रकाष्ठा है, भाषा में इतनी नीचता कहां से आती है।

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने सीएम के खोजे जाने पर 11000 रुपए के इनाम की घोषणा की थी, एक मानसिक रोगी ही इस तरह की हरकत कर सकता है। अगर कोई मनोचिकित्सक बाबूलाल मरांडी की मानसिक स्थिति को ठीक करेगा तो उसे 11 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। झामुमो ने बाबूलाल मरांडी और सांसद निशिकांत दुबे की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए झामुमो ने दोनों पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।

हालांकि झामुमो के मानहानि की चुनौती के जवाब में बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि वो झामुमो की तरफ से किये जाने वाले केस का सामना करने के लिए तैयार हैं। बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा। कहा कि पिछले चार साल राज्य के हालात बदतर हो गए हैं। बालू, जमीन और कोयले की लूट हो रही थी। अब सरकारी नौकरियों की भी लूट हो रही है। जेएसएससी की नियुक्ति में सीटें बेची जा रही है। एक नियुक्ति के लिए पचास लाख रुपये लिए जा रहे हैं। इसकीजांच सीबीआइ से कराई जाए। जेएसएससी के चेयरमैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...