झारखंड: इनकाउंटर में कुख्यात बदमाश हुआ ढेर, कर्मचारी की हत्या की लीथी जिम्मेदारी, बड़ी संख्या में हथियार भी हुआ बरामद
Jharkhand: Notorious criminal killed in encounter, held responsible for murder of employee, large number of weapons also recovered
Jharkhand Crime News: झारखंड में पुलिस ने सोमवार को बड़ा एक्शन दिखाया। रामगढ़ और हजारीबाग पुलिस ने शनिवार को कुजू थाना क्षेत्र के मुरपा में एनकाउंटर में बदमाश आलोक तुरी उर्फ राहुल तुरी को ढेर कर दिया। वहीं एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। आलोक ने 8 जनवरी को उरीमारी के पोटंगा गांव में सीसीएलकर्मी संतोष सिंह की हुई हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
बदमाश आलोक तुरी पर 20-25 से अधिक मामले दर्ज हैं। पकड़े गए अपराधी के पास से एक झोला मोबाइल फोन जब्त किया गया है, अभी इसकी गिनती की जा रही है। रामगढ़ और हजारीबाग पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधकर्मी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए मांडू, कुज्जू हजारीबाग बॉर्डर चरही में जुटने वाले हैं।
इसके बाद दोनों जिलों की पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाई गई और क्षेत्र में लगातार छापेमारी करना शुरू किया। मारे गए अपराधी और गिरफ्तार अपराधी के पास से पिस्टल और भारी संख्या में मोबाइल बरामद किया गया है। एनकाउंटर के बाद एनएचआरसी के नियमों का अनुपालन किया जा रहा है।
मजिस्ट्रेट मौजूद हैं और उनकी देखरेख में डेड बॉडी को घटनास्थल से पोस्टमार्टम हॉउस ले जाया जाएगा, जहां मेडिकल टीम मजिस्ट्रेट और वीडियोग्राफी कराते हुऎ पोस्टमॉर्टम करेगी। गुप्त सूचना मिली थी कि मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी राहुल तुरी उर्फ आकाश तुरी अपने साथी के साथ मुरपा क्षेत्र में बाइक से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा हुआ है।
इसी सूचना पर पीछा करते हुए रामगढ़ एसपी पुलिस बल के साथ और हजारीबाग एसपी चरही थाना प्रभारी व पुलिस बल के साथ मुरपा के घने जंगल वाले क्षेत्र में पहुंचे। इसी दौरान राहुल तुरी उर्फ आलोक जी पहले तो भागने लगा और भागने के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जान बचाने के लिए एसपी के साथ चरही थाना प्रभारी गौतम ने भी जवाबी फायरिंग की और इस फायरिंग में राहुल तुरी को गोली लगी और ढेर हो गया, वहीं उसका एक साथी पुलिस की गिरफ्त में आ गया, जबकि एक फरार हो गया।
आपको बता दें कि राहुल तुरी उर्फ आलोक जी इन दिनों रामगढ़ और हजारीबाग पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. उसने रामगढ़, हजारीबाग और रांची जिले में अपना साम्राज्य बनाने के लिए कई घटना को अंजाम दिया था. साथ ही साथ कई निर्दोष की हत्या भी कर चुका है. बीते दिनों उरीमारी के सीसीएलकर्मी सह विस्थापित नेता की गोली मारकर हत्या कर दी और उसकी जिम्मेवारी भी ली थी।