पटना। नगरीय निकाय में चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी है। दरअसल प्रदेश के 72 नगर पालिकाओं, 11 नगर निगमों, 26 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो गया है। राज्य सरकार ने पिछले कुछ वक्त में नये 152 नगर पालिकाओं, 6 नगर निगमों, 44 नगर परिषदों और 95 नगर पंचायतों का गठन किया है। उन सभी निकायों में चुनाव होना है।

नगरपालिकाओं में चुनाव दो चरणों में होगा। पहले चरण का चुनाव 10 अक्टूबर को होगा, जबकि दूसरे चरण का चुनाव 20 अक्टूबर को होगा। चुनाव के पहले चरण के लिए 19 सितंबर तक प्रत्याशी नामांकन भर सकेंगे, वहीं नामांकन की जांच 20 से 21 सितंबर को होगी, 22 से 24 सितंबर तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। वहीं 10 अक्टूबर को मतदान और 12 अक्टूबर को पहले चरण का परिणाम जारी होगा।

वहीं दूसरे चरण की अधिसूचना 16 सितंबर को जारी होगी। 24 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकेंगे। वहीं 26 तक स्क्रूटनी और 27 से 29 सितंबर तक नाम वापसी का वक्त होगा। दूसरे चरण की वोटिंग 20 अक्टूबर को होगी। दूसरे चरण की काऊंटिंग 22 अक्टूबर को होगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...