रेलवे में बंपर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी, बिना परीक्षा होगी भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू,जाने कैसे कर सकते है आवेदन

भारतीय रेलवे में इन दिनों बंपर भर्ती हो रही हैं. लेटेस्ट अपडेट में रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की तरफ से वेस्टर्न रेलवे के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्तियां खेल कोटे के तहत की जाएंगी, जिसके लिए आरआरसी डब्ल्यूआर ने 10वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज, 10 नवंबर से शुरू कर दिए गए हैं. आरआरसी डब्ल्यूआर रेलवे भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 9 दिसंबर तक भरे जाएंगे. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की तरफ से जारी किए वेस्टर्न रेलवे भर्ती नोटिफिकेशन ग्रुप कोड के पदों के लिए जारी किया गया है।

रेलवे भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता सभी पदों के लिए अलग-अलग रखी गई है, जिसमें लेवल 1 से लेकर लेवल 5 तक पद रखे गए हैं. लेवल 1 के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना और आईटीआईटी सर्टिफिकेट के साथ खेल योग्यता का होना जरूरी है. वहीं लेवल 2/ 3 के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने के साथ खेल योग्यता भी चाहिए. लेवल 4/ 5 के लिए बैचलर डिग्री के साथ भी खेल योग्यता जरूरी है.

आरआरसी डब्ल्यूआर रेलवे भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 वर्ष रखी गई है.

रेलवे की इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 250 शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान ही करना होगा.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story