पटना। BPSC द्वितीय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन कल से शुरू हो सकती है। हालांकि अभी इसकी अधिसूचना जारी नहीं हो पायी है। मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 69 हजार 692 पद चिह्नित किए गए हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि वहीं, पहले चरण में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की खाली रह गयी 40 हजार से अधिक सीटें भी इसमें शामिल की जायेगी।

आपको बता दें कि पिछले माह बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एसटीईटी का परिणाम जारी किया है। एसटीईटी पेपर वन 16 विषयों के लिए आयोजित की गई थी, इसमें एक लाख 98 हजार 783 तथा पेपर टू के 29 विषयों में एक लाख एक हजार 943 अभ्यर्थी क्वालीफाई घोषित किए गए हैं। सीटीईटी पेपर टू क्वालीफाई अभ्यर्थियों की संख्या भी डेढ़ लाख से अधिक बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक द्वितीय चरण में किसी भी योग्यता व अर्हता के लिए अपीयरिंग अभ्यर्थी को मौका नहीं दिया जाएगा। प्रमाण पत्र अपलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त अवसर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ के संपर्क में रहें।

उन्होंने बताया कि इस बार तीन चरणों में आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। शिक्षा विभाग के अनुसार, पहले चरण में कितनी सीटें रिक्त रहीं। इसकी गणना दो नवंबर को नियुक्ति पत्र वितरण के बाद किया जाएगा। मध्य विद्यालय शिक्षक नियुक्ति में आवेदन के लिए सीटीईटी पेपर दो, माध्यमिक के लिए एसटीईटी पेपर वन तथा उच्च माध्यमिक के लिए एसटीईटी पेपर दो में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...