गोड्डा । झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स एंड एंप्लॉयीस फेडरेशन (झारोटेफ) गोड्डा जिला इकाई के सचिव पद हेतु दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। झारोटेफ जिला सचिव पद हेतु मतदान 03 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक स्थानीय +2 बालिका उच्च विद्यालय, गोड्डा में होना सुनिश्चित हुआ है। ये जानकारी झारोटेफ के गोड्डा जिला मीडिया प्रभारी राजीव साह ने दी।

उन्होंने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि 28 अगस्त तक कुल 3 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र नामांकन प्रभारी के पास जमा किया था। स्क्रुटनी हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मुरारी प्रसाद शर्मा और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी विद्यानंद प्रसाद को अधिकृत किया गया था। स्क्रुटनी में दो प्रत्याशियों का आवेदन वैद्य पाया गया जिनमें आलोक कुमार को चुनाव चिन्ह “कलम” एवम् सुभाष चन्द्र को चुनाव चिन्ह “किताब” आवंटित किया गया है। दोनो अभ्यार्थियों को नमूना मतपत्र आवंटित करते हुए प्रचार प्रसार हेतु 2 सितंबर तक का समय दिया गया है।

झारोटेफ के गोड्डा जिला अध्यक्ष डा. सुमन कुमार ने निर्धारित तिथि को भारी संख्या में मतदान करने का आह्वान किया है। विदित हो कि उक्त चुनाव के निमित्त मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची में झारोटेफ के उन सदस्यों का नाम शामिल है, जिन्होनें 28 सितंबर तक गूगल फॉर्म भरते हुए झारोटेफ का सदस्यता ग्रहण किया है।

03 सितंबर को मतदान हेतु उपरोक्त निर्धारित स्थल पर दो बूथ बनाए गए हैं। टेबल संख्या 1 में सह निर्वाचन पदाधिकरी आशुतोष पाण्डेय, विकास रंजन एवम् मीना सोरेन जबकि टेबल संख्या 2 पर विद्यानंद प्रसाद, गौतम कुमार ठाकुर एवम् प्रीति प्रिया मतदान करवाएंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...