पूर्वी सिंहभूम। जिले के कई शिक्षकों को जनवरी माह का वेतन नहीं मिला है।टैब में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण कुल तीन हजार शिक्षकों को लगभग 10 करोड़ रुपये का जनवरी माह का वेतन नहीं मिला है।

जानकारी के मुताबिक जिले के सभी शिक्षक बायोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली के तहत विद्यालय को उपलब्ध कराए गए टैब से ई विद्यावाहिनी पोर्टल के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करते हैं।

कुछ शिक्षकों द्वारा टैब में तकनीकी समस्या उत्पन्न हो जाने के कारण मैनुअल रूप से उपस्थिति दर्ज कराई गई है। इस वजह से अब तक जनवरी 2023 का वेतन भुगतान नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि जिले के कुल 200 स्कूलों में शिक्षकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले टैब में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण कुल तीन हजार शिक्षकों को जनवरी माह का वेतन नहीं मिला है।

इधर वेतन नहीं मिलने से शिक्षक संगठन काफी नाराज है। शिक्षक संगठनों का कहना है कि तकनीकी वजह से जो गड़बड़ियां होती है, उसका खामियाजा भी शिक्षकों को भुगतना पड़ता है। शिक्षकों ने तत्काल वेतन भुगतान करने की मांग की है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...