पटना -नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) की बिहार इकाई का एक शिष्टमंडल विजय कुमार चौधरी, मंत्री, वित्त विभाग, बिहार से मिला तथा उन्हें नई पेंशन योजना की खामियां और पुरानी पेंशन योजना से कर्मियों और राज्य सरकार को होने वाले फायदे के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। वित्त मंत्री द्वारा गंभीरता से सारी बातों को सुनकर NMOPS की मांग पर विचार करने को कहा है।

शिष्टमंडल में एनएमओपीएस बिहार के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडे, महासचिव शशि भूषण कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी, मुख्य प्रवक्ता संतोष कुमार, विधिक सलाहकार शंकर प्रसाद सिंह, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ व पुलिस अनुसचिवीय के संयुक्त सचिव नीरज मिश्रा, मीडिया प्रभारी मो नसरूल्लाह, प्रवक्ता संजीव कुमार, समन्वयक सचिव निरंजन कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...