नई दिल्ली/पटना। नई दिल्ली में कांस्टीट्यूशन क्लब में दूसरे दिन भी जदयू की महत्वपूर्ण बैठक जारी है. दूसरे दिन राजीव रंजन ऊर्फ ललन सिंह ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने खुद इस्तीफे की पेशकश की है. ललन सिंह के इस्तीफे के बाद सीएम नीतीश कुमार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल लिया हैं. नीतीश कुमार इस तरह मुख्यमंत्री का पद और अध्यक्ष पद दोनों का एक साथ निर्वहन करेंगे.

लन सिंह ने दिया इस्तीफा 

ललन सिंह और नीतीश कुमार जब कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में हो रही बैठक की ओर बढ़ रहे थे तो उनके बॉडी लेंग्वेज से ही सब कुछ साफ हो गया था. बाकी बैठक शुरू होते ही ललन सिंह ने अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी. इस तरह नीतीश कुमार के हाथ में अब जेडीयू की कमान चली गई है. लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही पार्टी को लीड करते दिख सकते हैं. बता दें कि पार्टी के कार्यकर्ता शुरू से ही नीतीश के फैसले के साथ रहने की बात करते रहे हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...