NIA का खुलासा लॉरेंस बिश्नोई के दिए पिस्तौल से हुई अतीक अहमद और अशरफ की हत्या

राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआई ने अतीक मर्डर केस मे लॉरेंस बिश्नोई की भूमिका को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है.

लॉरेंस बिश्नोई ने NIA के सामने खुलासा किया है कि साल 2021 में उसने अमेरिका से गोल्डी बराड़ के जरिए गोगी गैंग को 2 जिगाना पिस्टल दी थी. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या अमेरिका से मंगवाई गई इसी पिस्टल से ही तो नही बीते महीने गैंगस्टर अतीक और अशरफ की हत्या की गई थी? अतीक – अशरफ की हत्या में शामिल शूटर सन्नी ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया था कि उसने जिगाना पिस्टल गोगी गैंग से ली थी.

आपको बता दें कि 15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाते वक्त तीन शूटरों ने बाहुबली और माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. जांच में यह बात सामने आया था कि शूटरों ने इस कत्ल को अंजाम देने के लिए जिगाना पिस्टल का ही इस्तेमाल किया था.

XLRI में होगा चार अगस्त को अलग अलग क्षेत्रों में सफल महिलाओं का सम्मेलन,जश्न की है तैयारी..पढ़िए क्यों…

Related Articles

close