शिक्षकों के अटेंडेंस का नया नियम: गरमी की छुट्टी के बाद शुरू होगा नया नियम, अब चेहरा दिखाकर बनाना होगा अटेंडेंस, जानिये कैसे करेगा ये काम

School Teacher News: शिक्षकों के स्कूल से गायब होने की शिकायत पुरानी है। लाख बंदिशों और कार्रवाई के बाद भी शिक्षकों के अटेंडेंस को लेकर विभाग कोई खास लगाम नहीं लगा सका है। ऐसे में बिहार में शिक्षकों के लिए अब विभाग ऐसा प्रावधान करने जा रहा है, जिससे शिक्षकों को अपनी उपस्थिति हर हाल में स्कूलों में देनी ही होगी। दरअसल शिक्षकों के अटेंडेंस का तरीका अब बदलने वाला है।

शिक्षकों की हाजिरी अब फेस एडेंटिफिकेशन (चेहरे के पहचान) के जरिए बनेगी। इसके लिए ई शिक्षकोष एप का इस्तेमाल होगा। शिक्षकों को हर दिन स्कूल में आकर फेस पहचान वाली हजारी बनाने के लिए ऐप पर लॉग इन कर अपना पहचान दिखाना होगा।ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। आईडी से लॉग इन करना होगा।

स्कूल परिसर के 500 मीटर के पास मार्क इन और मार्क आउट करना होगा। सुबह में मार्क इन पर टच करते ही सेल्फी कैमरा ओपन होगा। फोटो के साथ अटेंडेंस अपडेट होगा। समय और तारीख दोनों अपडेट होगा। छुट्टी के वक्त मार्क आउट करना होगा। गरमी की छुट्टी के बाद नये तरीके से अटेंडेंस की तैयारी विभाग कर रहा है।

आपको बता दें कि करीब 80 फीसदी निजी कंपनियों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लगा हुआ है जहां फिंगरप्रिंट से अटेंडेंस लगती है लेकिन संक्रमण के कारण बायोमेट्रिक अटेंडेंस को सबसे पहले बंद कर दिया है। हालांकि कई राज्यों में सरकारी संस्थानों में भी ये लागू है। गुजरात और यूपी में फेस के जरिये अटेंडेंस का नियम पहले से ही है। कई जगहों पर कंपनियों में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड कर्मचारियों की अटेंडेंस लगा रहे हैं।

संक्रमण के बाद एक बदलाव यह भी देखने को मिलेगा कि कंपनियों से बायोमेट्रिक अटेंडेंस की छुट्टी हो जाएगी और इसकी जगह फेस रिकॉग्निशन सिस्टम ले लेगा। होम और कर्मशियल सिक्योरिटी देने वाली कंपनी सिक्योरआई ने इसी मांग को देखते हुए भारत में टेम्प्रेचर डिटेक्शन एंड फेस रिकॉग्निशन मशीन पेश किया है जिसकी मदद से संपर्करहित (कॉन्टेक्टलेस) अटेंडेंस लगाई जा सकेगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story