लातेहार : इन दिनों नक्सलियों के खिलाफ सघन अभियान चलाए जा रहे हैं। इस वजह से अब तक कई मोस्ट वॉन्टेड नकस्लियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ इन दिनों सघन छापामारी अभियान चला रखा है. इसी क्रम में गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम चितरपुर गांव में छापामारी की और नक्सली मछिंद्र पासवान को उसके घर के पास से ही गिरफ्तार कर लिया.

थाना प्रभारी ने बताया कि मच्छिंद्र पासवान सक्रिय नक्सली था और इस पर वर्ष 2009 में ही बालूमाथ थाना में प्राथमिक की दर्ज की गई थी. परंतु उस दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. इधर पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

15 वर्ष से फरार एक अन्य आरोपी भी हुआ गिरफ्तार

थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि छापामारी के दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ थाना क्षेत्र के गरेंजा गांव में छापामारी कर लाल वारंटी बोलवा उरांव को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई. उन्होंने बताया कि बोलवा उराव पर चोरी, लूटपाट और मारपीट का मामला दर्ज था.

पुलिस को इसकी कई दिनों से तलाश थी. गुरुवार को पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर उनके द्वारा फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि जो भी वारंटी फरार चल रहे हैं. वह पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करें.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...