चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस जवानों को सफलता भी मिल रही है. इसी क्रम में पुलिस जवानों ने गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिया गांव के समीप नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त किया है।

दरअसल जिला पुलिस को प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की आसूचना मिली थी है. इस आसूचना के सत्यापन करने के लिए 11 जनवरी से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

इस सर्च ऑपरेशन में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, 203 बटालियन, 205 बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60, 197, 157, 174, 193, 07 एवं सीआरपीएफ 26 बटालियन की टीम शामिल है. इन जवानों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गोइलकेरा थाना क्षेत्र के अंबिया गांव के समीप जंगल में नक्सलियों का कैंप मिला. जिसे पुलिस जवानों ने ध्वस्त कर दिया है. हालांकि इस कैंप से कोई सामग्री मिलने की सूचना अब तक नहीं मिली है। फिलहाल नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...