चाईबासा: कोल्हान जंगल में सर्च अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने गोईलकेसा थाना क्षेत्र के छोटा कुईड़ा से मरादिनी जाने वाली कच्ची सड़क पर पांच आईईडी म बरामद किया है। सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर नक्सलियों ने इन इलाको में आईईडी बम बिछा रखा है। बम की जानकारी मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते को इसकी सूचना दी गयी रामद किए गये 4 आईईडी बम का वजन 2 किलो का था वहीं 5 किलो का एक हाईप्रेशर आईईडी बम बरामद किए गया गया।

इन इलाकों में अब भी कई ऐसी जगहें हैं जहां बारूदी सुरंग, बीट्रैप माइन और स्पाइक होल हैं जो सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर लगाए गये हैं। दूसरी तरफ सुरक्षा बलों ने कहा है कि अभियान तेज कर दिया गया है। अभी कई जगहों में अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा बलों ने बताया कि इन इलाकों में बड़े नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ते के साथ मौजूद हैं। इन इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को जंगल में जाने से रोका जा रहा है। दूसरी तरफ ग्रामीण सुरक्षा बलों के अभियान का जिक्र कर रहे हैं उनका कहना है कि सुरक्षा बलों के अभियान की वजह से उन्हें जंगल से दूर रहना पड़ रहा है। नक्सल अभियान को लेकर सुरक्षा बलों ने एक बार फिर अभियान तेज कर दिया है। दूसरी तरफ नक्सलियों ने दस बिंदुओं में ग्रामीणों से अपील की है कि वह जंगल से दूर रहें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...