BJP Loksabha Candidate : भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी सातवीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में अमरावती सीट के लिए बीजेपी ने उम्मीदवार उतार दिया है। वह पहले निर्दलीय सांसद थीं। बीजेपी ने अपनी सातवीं लिस्ट में लोकसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों का ऐलान किया है।
बीजेपी ने अमरावती (एससी) सीट से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को टिकट दिया है तो वहीं कर्नाटक के चित्रदुर्ग (एससी) सीट से दोविंद करजोल को उम्मीदवार बनाया है.

जानिये कौन है नवनीत राणा (Navneet Rana Biography In hindi)
नवनीत राणा अमरावती से अभी निर्दलीय सांसद हैं। 2019 में उन्होंने शिवसेना के आनंदराव अडसुल को हराकर एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी। वह बीजेपी की समर्थक रही हैं। अप्रैल 2022 में, मुंबई पुलिस ने नवनीत राणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। उन्हें और उनके पति को तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की चेतावनी के बाद गिरफ्तार किया गया था। उन पर “विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने” के आरोप लगे थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...