रांची। IAS पूजा सिंघल जेल से बाहर आने के लिए बैचेन है। IAS पूजा ने अपनी तबीयत का हवाला देते हुए कोर्ट से जमानत की गुहार लगायी है। अपनी जमानत याचिका में पूजा सिंघल ने मांग की है कि उनकी तबीयत खराब है, उन्हें थायरायड की समस्या है, इसलिए उन्हें जमानत दी जाये। पूजा सिंघल गिरफ्तारी के बाद से 25 मई से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद है।

मनी लांड्रिंग और भ्रष्टाचार के केस में जेल में बंद पूजा सिंघले के घर और अलग-अलग जगहों पर हुए छापेमारी में करोड़ों की काली कमाई का खुलासा हुआ था। ईडी की छापेमारी और पूछताछ के बाद 11 मई को ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था। इससे पहले मंगलवार को मनी लांड्रिंग केस में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई।

सुनवाई के दौरान पूजा सिंघल के वकील ने अदालत से समय मांगा, जिसके बाद कोर्ट ने अनुरोध स्वीकारते हुए 19 जुलाई को सुनवाई की तारीख तय कर दी। इससे पहले ईडी की तरफ से लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने जवाब दाखिल किया था। अब पूजा सिंघल की जमानत पर 19 जुलाई को कोर्ट सुनवाई करेगा।  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...