रेलकर्मी की हत्या : घर में घुसकर अपराधियों ने मारी गोली

साहिबगंज : जिले में घर में घुस कर एक रेलकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना सोमवार देर रात नगर थाना के सामने नॉर्थ रेलवे कालोनी में घटी, जहां 35 वर्षीय राजकुमार चंदन की अपराधियों ने हत्या कर दी. कल रात करीब 1:30 बजे घर में घुसकर अपराधियों ने उसे गोली मार दी. चंदन रेलवे में आईडब्ल्यू में काम करता था.

बताया जा रहा है कि चंदन रात को करीब आठ बजे पत्नी और बच्चों के साथ खाना पीना खाकर आगे वाले रुम में सो गया था. गोली चलने की आवाज को सुनकर पत्नी ने उठकर देखा तो सर से खून निकल रहा था और चंदन लंबी सांस ले रहा थ. बाहर निकलकर चारों तरफ आवाज दी, लोगों का दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई नहीं जगा और ना कई दरवाजा खोला. 50 मीटर की दूरी पर नगर थाना जाकर जानकारी दी तो पुलिस ने पहुंच शव को कब्जा में ले लिया. सुबह शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

झारखंड: क्या SLP के लिए जिम्मेदार अफसरों से होगी 1 लाख के जुर्माने की वसूली, भाजपा ने अधिकारियों को चिन्हित करने की उठायी मांग

Related Articles

close