गोड्डा। लोकसभा चुनाव के पहले हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी है। भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। घटना के बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पुलिस प्रशासन पर जमकर हमला बोला है। भाजपा कार्यकर्ता का नाम शैलेंद भगत है। जानकारी के मुताबिक पोड़ैयाहाट बजरंगबली चौक पर भाजपा समर्थक शैलेंद्र भगत को गोली मार दी गयी।

जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटना में शैलेंद्र भगत को तीन गोलियां लगी है। दो गाली सीने में व एक गोली सिर के समीप मारी गयी। गोली लगने के बाद शैलेंद्र भगत को पोड़ैयाहाट अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने तत्काल गोड्डा रेफर कर दिया। एंबुलेंस से गोड्डा लाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। एंबुलेंस में उनका बेटा, बेटी व पत्नी भी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना को लेकर सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने अपने सोशल साइट ‘एक्स’ पर ट्वीट कर लिखा है कि भाजपा समर्थक शैलेंद्र भगत को पोड़ैयाहाट में अपराधियों ने गोली मारी है। इस हत्या ने मुझे मर्माहत कर दिया है। अपराधी एक विशेष पार्टी के कार्यकर्ता हैं. इस अपराधी व उसके आका को सलाखों के पीछे ले जाऊंगा।

वहीं घटना को लेकर मृतक के बेटे अतुल भगत ने बताया कि कुछ दिन पहले गोड्डा में प्लस टू हाइस्कूल के पास मारपीट की घटना हुई थी। मारपीट में डेविल्स ग्रुप के बिट्टू कुमार व दो-तीन युवक शामिल थे। मारपीट के बाद पिता शैलेंद्र भगत ने बिट्टू को बुलाकर मारपीट नहीं करने को कहा था। लेकिन समझने के बजाय बिट्टू ने पिता-पुत्र दोनों को जान मारने की धमकी दे दी थी। उसके दो दिन बाद ही उनलोगों ने मेरे पिता की हत्या कर दी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...