हजारीबाग : बिहार में अपने सगे भाई की हत्या कर शव को झारखंड के हजारीबाग में ठिकाने लगाने के आरोप में पुलिस ने बिहार से चार लोगों को धर दबोचा है । इचाक और पदमा पुलिस ने अलग-अलग जगह से बरामद सिर और धड़ मामले का पटाक्षेप कर लिया है। गिरफ्तार लोगों में मृतक के बड़े भाई और भाभी शामिल हैं।

9 जुलाई को एनएच 33 के नेशनल पार्क गेट के समीप लोटवा जंगल के पास से बिना सिर का धड़ बरामद हुआ था। 11 जुलाई को पदमा थाना क्षेत्र के केवटा नदी पुल से सिर बरामद किया गया था। इसकी पहचान औरंगाबाद के नवीनगर थाना के साया गांव निवासी भीम सिंह के रूप में की गयी थी ।

इचाक पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को बुधवार रात औरंगाबाद और रोहतास से गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ के बाद गुरुवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जेल भेजे गए आरोपियों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं।

गिरफ्तार लोगों में मृतक भीम सिंह का बड़ा भाई अर्जुन सिंह, भाभी आरती देवी, शालिग्राम सिंह के अलावा रोहतास जिले के सम्ता गांव निवासी रंजीत कुमार सिंह शामिल हैं।

आरोपियों ने स्वीकार किया कि संपति के लालच में अर्जुन के कहने पर उसके भाई भीम सिंह की हत्या औरंगाबाद में 8 जुलाई की रात गला रेत कर कर दी थी। इसके बाद भीम के धड़ को इचाक के लोटवा जंगल में, जबकि सिर पदमा के केवटा नदी पुल में फेंक दिया था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...