गढ़वा । भवनाथपुर में आपसी भाईचारे एवं अमन चैन के साथ मुहर्रम का पर्व मनाने को लेकर भवनाथपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक एसडीपीओ प्रमोद केशरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं दोनों समुदाय के गणमान्य लोगो ने हिस्सा लिया। शांति समिति की बैठक में मुहर्रम का त्यौहार आपसी भाईचारा के साथ सभी समुदाय के लोगो को मिलजुलकर मनाने का निर्देश दिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीओ प्रमोद केसरी ने कहा कि प्रखंड के लोग हमेशा अमन पसंद और काफी शांतिप्रिय रहे हैं। थाना क्षेत्र के लोग आपसी भाईचारे के साथ सभी त्योहार मनाते आये हैं उसे आगे भी बरकरार रखें और मिलजुलकर आगे भी सभी समुदाय के लोग आपसी भाईचारा के साथ त्योहार मनाएं एवं भाईचारा का मिशाल कायम कर दिखायें। कहा कि मुहर्रम जुलूस निकलने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। बिना लाइसेंस के ताजिया का जुलुस निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस निरीक्षक कृष्णा कुमार ने कहा कि त्यौहार के दौरान मेला स्थल एवं चौक-चौराहों में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। कहा कि त्यौहार के दौरान अफवाह फैलाने वाले लोगों पर चिन्हित कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि मोहर्रम का जुलूस आपसी भाईचारा और शांतिपूर्ण तरीके से निकाले। त्योहार में अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर सीओ रामा शंकर श्रीवास्तव, जिला परिषद सदस्य रजनी शर्मा,एसआई शहदेव साव, सिंदुरिया पंचायत मुखिया नंदलाल पाठक,बीडीसी चंदन ठाकुर,मधुलता कुमारी,समाज सेवी तासवीन अंसारी, के डी चौबे, जयप्रकाश यादव,अनिल चौबे, प्रदीप चौबे,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव, धनंजय साह,शंभू सेठ, महेंद्र पासवान,अख्तर अंसारी, सुनील कुमार पटेल,शेख सिराजुद्दीन अंसारी, असमुद्दीन अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी, कलीम अंसारी, याकूब अंसारी, प्यारे मोहम्मद अंसारी, हनीफ अंसारी, रहीम अंसारी, निजामुद्दीनअंसारी, शमशेर अंसारी, जसीमुद्दीन अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...