समस्तीपुर। मिड डे मिल में लापरवाही की शिकायत खत्म ही नहीं हो रही। ऐसा ही एक मामला अब समस्तीपुर के उजियारपुर प्रखंड के चांदचौर स्थित कन्या मध्य विद्यालय में सामने आया है। जहां मध्याह्न भोजन खाने के बाद कई स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी। देखते ही देखते 100 बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी, जिसके बाद सभी सदर अस्पताल पहुंचाया गया। बच्चों की जांच में फूड प्वाइजनिंग की बात सामने आयी है।

खबर है कि मध्याह्न भोजन में कुछ टैबलेट जैसी चीज मिली है। हालांकि खबरें ये भी उड़ी है कि उसमें सल्फास है। लेकिन जिम्मेदारों ने पूरे मामले के बाद ही जानकारी होने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक बच्चों ने स्कूल में NGO द्वारा सप्लाई MDM खाया था। इसके बाद बच्चे घर चले गए। इसी दौरान कुछ बच्चों में पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई, जिसके बाद कुछ अभिभावक स्कूल पहुंच कर एमडीएम की जांच की तो भोजन में लाल कपड़ा में टैबलेट जैसे कुछ मिला।

अधिकतर बच्चों में पेट दर्द और उल्टी की शिकायत शुरू हो गई। इलाके में यह बात आग की तरह फैल गई और अभिभावक के साथ बच्चे स्कूल पर जमा होने लगे, इसके बाद सौ के करीब बच्चों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया। इधर इस मामले में जांच टीम गठित कर दी गयी है। टीम की तरफ से जांच की जा रही है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...