भागलपुर। चुनाव के इस मौसम में डराने-धमकाने, रंगदारी और फिरौती का खेल भी जारी है। इसी कड़ी में भागलपुर से भाजपा विधायक से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। दरअसल, मामला पीरपैंती विधानसभा के विधायक ललन पासवान से जुड़ा हुआ है। खबर है कि विधायक ललन पासवान से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।

जानकारी है कि विधायक के मोबाइल पर वॉट्सऐप मैसेज के जरिए धमकी दिया गया है। उसमें लिखा गया है कि अगर 10 लाख रुपए नहीं दिया तो परिवार समेत जान मार देंगे। मामले को लेकर विधायक ने एसएसपी से शिकायत की है। विधायक ललन पासवान की शिकायत पर जांच चल रही है।

पुलिस के मुताबिक पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के विधायक, ललन कुमार ने आवेदन दिया है। जिसमें मोबाइल पर असामाजिक तत्वों द्वारा फिरौती और जान से मारने की धमकी का उल्लेख किया गया है।

इस संबंध में पीरपैंती थाना में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। मामले की जांच SDPO-02, कहलगांव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है। जिसके द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है।पुलिस अभी तक इस मामले में शरारती तत्वों और अन्य लोगों से जोड़कर मामले की जांच में जुटी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...