गोपालगंज। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आये हैं। प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री के काफिले करीब आ गये और गाड़ी के सामने लेट गये। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।  नगर थाना क्षेत्र के भोजपुरवा की घटना बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गोपालगंज से पटना के लिए जैसे ही निकलें, छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री का विरोध जताते हुए काफिला को नगर थाना क्षेत्र के भोजपुर मोड़ के पास एनएच-27 पर रोकने की कोशिश की. वहीं, पुलिस ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए काफिला रोकने की कोशिश करने और विरोध जताते हुए हंगामा करनेवाले युवकों को दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया.

इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि सीएम के काफिले के आते ही हाथों में लिए कागज दिखाते हुए कुछ युवक गाड़ी के सामने आ गए। युवकों का अचानक विरोध देखकर मौके पर तैनात पुलिसककर्मी आश्चर्यचकित हो गए।

विपुल चौबे नाम के एक युवक ने कहा है कि यह पहले से तय किया गया था। उसने खुद को हुंकार दल का संस्थापक बताया है। उसका कहना है कि गोपालगंज में एक यूनिवर्सिटी की मांग लंबे समय से की जा रही है। हमने इसके लिए गोपालगंज से पटना तक पदयात्रा भी की है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसके बाद ही हमने तय किया था कि आज मुख्यमंत्री जी के काफिले को रोककर उनको ज्ञापन देंगे।

पुलिस वालों के कारण मुख्यमंत्री के कारकेट में किसी तरह की बाधा नहीं पहुंची. वहीं गिरफ्तार किये गये सभी चार युवकों को सुरक्षाकर्मियों ने नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार किये गये युवकों की पहचान हुंकार दल के नेता बंजारी मोहल्ला निवासी विपुल चौबे, हनुमानढ़ी का आशीष कुमार, मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोइनी गांव निवासी राजकुमार साह और नगर थाने के सरेया वार्ड एक निवासी अभिषेक दूबे शामिल हैं. नगर थाने में लाए गए इन युवकों से पुलिस के वरीय अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...