Miss World 2024: भारत का सपना टूटा, चेक रिपब्लिक की Krystyna Pyszkova के सिर सजा मिस वर्ल्ड का खिताब, मिस लेबनान रहीं फर्स्ट रनर अप

नई दिल्ली। मिस वर्ल्ड 2024 का खिताब इस बार चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा के सिर पर सजा है। वहीं, लेबनान की यास्मीना फर्स्ट रनर अप रही हैं। मिस वर्ल्ड फिनाले में भारत को रिप्रजेंट कर रही सिनी शेट्टी ने टॉप 8 तक अपनी जगह बनाई। इसके बाद वह टॉप से बाहर हो गई थीं। इससे पहले 71वें मिस वर्ल्ड का ग्रैंड फिनाले 9 मार्च को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ। भारत को पूरे 28 साल बाद इस शानदार इवेंट की मेजबानी करने का मौका मिला। इस ग्रैंड इवेंट को करण जौहर और फिलीपींस की मिस वर्ल्ड 2013 मेगन यंग ने होस्ट किया। वहीं, अब मिस वर्ल्ड के विनर का नाम भी सामने आ गया है।

टॉप 4 में मिस त्रिनिदाद एंड टोबैगो, मिस बोत्सवाना, मिस चेक रिपब्लिक और मिस लेबनान ने अपनी जगह बनाई थी। भारत की सिनी शेट्टी टॉप-8 तक पहुंची थीं। इवेंट में 112 देशों की कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था।यह इवेंट मुंबई के फेमस जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ। 100 से ज्यादा देशों में फिनाले का लाइव प्रसारण किया गया। इसमें फेमिना मिस इंडिया-2022 की विनर सिनी शेट्टी ने भारत को रिप्रजेंट किया।

कौन हैं क्रिस्टीना पिस्जकोवा?
क्रिस्टीना, लॉ और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर रही हैं. इसी के साथ वो मॉडलिंग भी करती हैं. इनका खुद का फाउंडेशन है, जिसका नाम Krystyna Pyszko Foundation है. तंजानिया में क्रिस्टीना ने अंडरप्रिव्लिज्ड बच्चों के लिए एक इंग्लिश स्कूल खोला हुआ है, जिसके लिए उन्हें खुद पर गर्व है. मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, क्रिस्टीना यहां वॉलेंटियर करती हैं. क्रिस्टीना को मिस वर्ल्ड 2024 का क्राउन 70वीं मिस वर्ल्ड रह चुकीं Karolina Bielawska ने पहनाया. क्रिस्टीना के लिए यह एतिहासिक मोमेंट रहा. वो काफी खुश हैं. करण जौहर ने इस बार मिस वर्ल्ड 2024 होस्ट किया था. उन्होंने ही टॉप 8 पार्टीसिपेंट्स से सवाल किए थे. टॉप 4 की रेस से इंडिया बाहर हो गया था. सिनी शेट्टी इंडिया को रीप्रिजेंट करने के लिए पहुंची थीं.

ज्यूरी का सिनी से सवाल:
सोशल मीडिया के जरिए महिला सशक्तिकरण पर काम कैसे किया जा सकता है?
सिनी का जवाब: आज हमारी लाइफ में सोशल मीडिया का बहुत बड़ा रोल हो गया है। सोशल मीडिया के पास बहुत बड़ा पावर है, इस पर बातचीत और अवेयरनेस के जरिए समाज में बदलाव ला सकता है। मुझे पूरा विश्वास है कि आज के युवा इस माध्यम के जरिए दुनिया में बदलाव ला सकते हैं। इसके जरिए महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दिया जा सकता है। मिस वर्ल्ड प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर मैं विश्वास दिलाती हूं कि सोशल मीडिया के बेहतर प्रयोग से हम समाज में बदलाव ला सकते हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story