लोहरदगा : जिले में कौशल विकास केंद्र में सिलाई कढ़ाई के नाम पर लड़कियां दुर्व्यवहार का शिकार हो रही है। कौशल विकास केंद्र का मैनेजर लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार करता है। वह शराब के नशे में धुत रहता है और लड़कियों के अंडर गारमेंट के बारे में पूछता है। इस बात को लेकर लड़कियों ने हंगामा किया मामले की शिकायत लोहरदगा उपायुक्त तक भी पहुंची है।

लोहरदगा जिले के सेनहा थाना इलाके में झारखंड कौशल विकास केंद्र में सिलाई कढ़ाई सीख रही तीन दर्जन छात्राएं सेंटर संचालक विक्रम कुमार सिंह द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने को लेकर मुखर हो गई हैं। प्रशिक्षु छात्राओं ने शिकायत करते हुए सेंटर संचालक द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। ठीक तरीके से खाने भी नहीं दिया जाता है उनके अंडर गारमेंट्स के बारे में पूछा जाता है। साथ ही सेंटर संचालक हमेशा शराब के नशे में रहता है जिसकी वजह से वह असहज महसूस कर रही है।

लड़कियों ने कहा कि उनसे कहा जाता है कि वह जंगल पहाड़ की रहने वाली है और उन्हें घास फूस ही खाने को मिलेगा। इस मामले को लेकर छात्राएं हंगामा कर रही थी तभी स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना प्रशासन को दी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की। सेंटर संचालक बिक्रम कुमार सिंह की मेडिकल जांच भी की गई है। इस मामले में उपायुक्त डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण का कहना है कि उन्होंने बीडियो और थाना प्रभारी को जांच का आदेश दिया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...