Primary Teachers Association concluded with demand for promotion in Grade 3,4,7 and Principal,

जमशेदपुर। झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम की बैठक जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हरिजन मध्य विद्यालय भालूबासा,जमशेदपुर में संपन्न हुई। बैठक में शिक्षक की समस्याओ पर विस्तार से चर्चा की गई|

जिले में ग्रेड 3,4 एवं 7 में प्रोन्नति वर्षों से लंबित

स्कूली शिक्षा एव साक्षरता विभाग रांची द्वारा मार्गदर्शन दिए जाने के तीन माह बीत जाने के बावजूद विभाग द्वारा प्रोन्नति देने की गति काफी धीमी है| जिस पर शिक्षकों ने रोष व्यक्त किया है| शिक्षकों ने दावा आपत्ती भी कर दिया है परंतु आज तक संशोधित वरीयता सूची का प्रकाशन नहीं किया गया |

जिले में एक भी प्रधानाध्यापक कार्यरत नहीं

ऐसे में गुणवता शिक्षा की बात करना बेईमानी है|विभाग की अदूरदर्शिता के कारण आज तक प्रोन्नति ससमय नहीं होने से अनेको शिक्षक-शिक्षकाऐं एक ही वेतनमान में अवकाश प्राप्त करते आ रहे हैं।झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का विभागीय अधिकारियों से निवेदन है कि सभी तरह के लंबित प्रोन्नतियां दे दी जाए अन्यथा शिक्षक आंदोलन करने को बाध्य होंगे |

सेवानिवृत्त शिक्षक को करेंगे सम्मानित

दिनांक 24 फरवरी को संघ का वार्षिक वनभोज सम्मेलन सह मिलन समारोह आदिवासी एसोशिएसन हॉल सीताराम डेरा जमशेदपुर में मनाने का निर्णय लिया गया उक्त अवसर पर शैक्षिक वर्ष 2023 -24 में सेवानिवृत्ति हुए शिक्षकों को सम्मानित करने तथा संघ का वार्षिक कैलेंडर प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया|

आज के बैठक में अरुण कुमार, सिंगराई किस्कू, राजेंद्र कुमार कर्ण, टिपरू तीयु, रविंद्र मुर्मू, रमाकांत शुक्ला, सुधीर चंद्र मुर्मू,मंजू कुमारी,शिवाजी सिंह, बागुन पातर, शाहिद इकबाल,अनिल बिहारी,चंद्रभाल झा, ज्ञानरंजन, शेखर कुमार, बलराम प्रसाद,रामजीत भगत, राजेश सिन्हा, संतोष शर्मा,सुजीत मिश्रा, अनिल कुमार सिंह,अरुण दत्त,दिलीप सरकार आदि शिक्षक उपस्थित थे|

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...