गया पुरानी पेंशन लागू करने के लिए NMOPS की बिहार इकाई ने छठ मईया से गुहार लगाई है। जी… हां, आप बिलकुल सही सुन रहे है, पुरानी पेंशन लागू कराने की मन्नत छठ मईया से की गई है और इसके साक्षी सूर्य भगवान को बनाया गया है। इसके लिए पूरी आस्था के साथ छठ मईया की पूजा अर्चना करते हुए OPS लिखा 11 नारियल, परंपरागत प्रसाद ठेकुआ OPS के आकार का एवम अन्य सामग्री पर OPS लिखा सूर्य भगवान को अर्पित किया गया।

परंपरागत OPS ठेकुआ अर्पित करते हुए छठ व्रती

जिले के गुरारू प्रखंड के डिहुरी गाँव में छठ का त्यौहार कुछ अलग अंदाज में मनाया गया। बिहार राज्य के सरकारी कर्मियों द्वारा पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लागू करने के लिए चलाये जा रहे आंदोलन (एनएमओपीएस,बिहार) के समर्थन में गाँव के सभी व्रत धारियों द्वारा 11 नारियल सूर्यदेव को अर्पित करते हुए सुबह का अर्घ्य संपन्न किया गया।
मौके पर एनएमओपीएस के प्रदेश समन्वयक सचिव निरंजन कुमार, नितेश कुमार, इंजिनियर नीलेश कुमार, अजित कुमार, रंजीत कुमार, संतोष कुमार मौजूद थे।


राजगीर में कविता प्रवीण (प्रदेश सचिव) महिला प्रकोष्ठ, एनएमओपीएस, बिहार तथा चैनपुर, पूर्वी चंपारण में प्रदेश महामंत्री शशि भूषण कुमार के सास मां के द्वारा भी पुरानी पेंशन की प्राप्ति हेतु छठ व्रत करते हुए भगवान सूर्य की आराधना की गई।

OPS ठेकुआ छठ मईया को चढ़ावा करते

यथाशीघ्र समस्त एनपीएस कर्मियों के पुरानी पेंशन की प्राप्ति की कामना की गई। इस अनोखे पहल की खूब चर्चा हो रही है।

OPS नारियल का चढ़ावा करते


छठ महापर्व में भी NMOPS के संघीय पदाधिकारी महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव कविता प्रवीण द्वारा ये संदेश दिया गया की पुरानी पेंशन की प्राप्ति की डगर कठिन है पर मुश्किल नहीं। संघर्ष के जरिए इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर एक एनपीएस कर्मी को सहभागी बनना पड़ेगा। एनपीएस कर्मी तबतक चैन से नहीं रहेंगे जबतक ये पूर्णतया लागू नहीं होती। इसके लिए हर कार्य में और हर समय OPS के बारे में कुछ न कुछ करना होगा। इसी सोच के साथ ही हम कर्मी को सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। साथ ही हमारा आंदोलन सरकारी सेवकों के आंदोलन से जन आंदोलन बनेगा।


हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...