क्राइम न्यूज। मदरसे के मौलवी पर नाबालिग के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है। मौलवी पर आरोप है कि वह नाबालिग को नौकरी दिलवाने के लिए मंत्री से मिलवाने के बहाने पटना ले गया। पटना आने बाद उसने कहा कि मंत्री दिल्ली में हैं, वहीं जाना होगा।

नाबालिग का आरोप है कि उसने दिल्ली जाने का विरोध किया तो मौलवी ने उसे कुछ खिला दिया और जबरन दिल्ली ले गया। दिल्ली के जामा मस्जिद में उसने किसी होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी की पहचान मदरसा के मौलवी अब्दुल मन्नान के रूप में हुई, जो जहानाबाद के अल्बानात एकरा एकेडमी में पढ़ाता है।

पीड़िता ने लगाया ये आरोप

वहीं, इस मामले में नाबालिग की मां और पीड़िता ने नगर थाना में अब्दुल के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की है। पीड़िता का आरोप है कि वह कई लड़कियों को नौकरी दिलवाने के बहाने पटना ले जा चुका था। इसी झांसे में आकर मैं भी उसके साथ चली गई। वहीं, घटना के बाद से आरोपी मौलवी फरार है।

पीड़िता ने IO पर भी लगाया आरोप

पीड़िता ने IO पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम लगातार 13 तारीख से उनके पास जा रहे है, लेकिन वो हमारी बात नहीं सुन रहे हैं। उल्टा मुझे टॉर्चर करने लगे। IO ने कहा कि अगर मेडिकल कराओगी तो तुम्हारी शादी नहीं होगी। कोर्ट में बोल देना तुम्हारे साथ कुछ नहीं हुआ। इसके बाद मैं डर गई और कोर्ट में बयान दिया कि मेरे साथ कुछ नहीं हुआ।

जबकि एस आई सुनील कुमार ने बताया कि लड़की ने जो आरोप लगाया है वो गलत है। मैने किसी तरह का दवाब नहीं डाला।

पीड़िता ने बताया- मन्नान के घर से लोग आते हैं और जान से मारने की धमकी भी देते हैं। बोलते हैं तुम्हारा वीडियो वायरल कर देंगे। मेरे घर वाले डरे हुए हैं। इसलिए जिलाधिकारी से न्याय की मांग करने आई हूं।

पीड़िता ने बताई पूरी कहानी

पीड़ित नाबालिग ने कहा- हम 7 तारीख को सुबह 10 बजे कॉलेज के लिए निकले। मौलवी ने पहले ही कहा था कि नौकरी को लेकर पटना जाना पड़ेगा। वहां मंत्री से मिलना है। तुम अपना डॉक्यूमेंट ले लेना और पैसा भी ले लेना। मैं सोच रही थी कि पटना ही तो जाना है, शाम तक आ जाएंगे। क्योंकि कई लड़कियों को वो पटना ले जा चुके थे, इसलिए हमने मां को नहीं बताया।

जब हम पटना पहुंचे तो वह बोले कि मंत्री यहां नहीं हैं, दिल्ली हैं। हमें दिल्ली जाना होगा। जिसका हमने विरोध किया। फिर उन्होंने मुझे कुछ खिला दिया और जबरदस्ती मुझे दिल्ली लेकर चले गए। जहां मौलवी ने मेरे साथ गलत काम किया।

पीड़िता ने आगे कहा कि मैं इंसाफ चाहती हूं। कई के साथ वो ऐसा कर चुका है। नाबालिग का कहना है कि अगर इस मामले में जांच नहीं की गई तो मैं आत्महत्या कर लूंगी और इसका जिम्मेदार IO सुनील कुमार होगा, जो मेरे केस की जांच कर रहे हैं।

क्या कहते है SDPO

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि लड़की के परिवारवालों ने अपहरण का केस दर्ज कराया था। साथ ही लड़की के परिवारवालों ने नाबालिग का मेडिकल करने से मना कर दिया था। इसलिए लड़की का मेडिकल नहीं हो सका। मेडिकल कराने के लिए फिर से आवेदन दिया गया है। इसकी प्रक्रिया जारी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...