रांची। चीन में फैले कोरोनावायरस भारत में भी हड़कंप मचा दिया है। देश में अभी कोरोनावायरस तो ज्यादा नहीं है, लेकिन राज्यों को सतर्क रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इन सबके बीच राज्यों से अलग अलग तरीके से गाइडलाइन जारी हो रही है। झारखंड में स्कूलों में जनवरी से बच्चों को मास्क लगाना अनिवार्य हो सकता है। हालांकि अभी इस संदर्भ में स्कूल शिक्षा विभाग ने कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है। लेकिन सतर्कता के मद्देनजर वही स्कूलों में हाथ धोने के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी।


साथ ही सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित बच्चों को स्कूल नहीं आने की छूट दी जाएगी। इस बाबत स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने फिर से गाइडलाइन जारी करने की तैयारी कर ली है। जल्द ही गाइडलाइन जारी की जा सकती है। कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर इस गाइडलाइन में सुधार भी किया जा सकता है।
कोरोना के खतरे के मद्देनजर विभाग सिलेबस को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश भी स्कूलों को दे सकता है। 9 से 11 जनवरी तक पहली से सातवीं कक्षा की अर्धवार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया है। इसमें भी बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने की व्यवस्था दी जाएगी।


इससे पहले ही उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। विभाग ने सभी यूनिवर्सिटी समेत बीआईटी सिंदरी, पॉलिटेक्निक और अन्य संस्थानों को निर्देश दिया है कि वह मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें। कार्यस्थल पर एक जगह पर 5 या उससे अधिक कर्मी ना जुटें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...