पटना। BPSC से चयनित शिक्षकों के कई पद खाली रह जायेंगे। चयनित शिक्षकों में 10 हजार से ज्यादा शिक्षकों ने ज्वाइनिंग ही नहीं ली है। मंगलवार को ज्वाइनिंग की लास्ट डेट थी। लेकिन कई चयनित शिक्षकों ने ज्वाइन नहीं किया है। 2 नवंबर को नियुक्ति पत्र सभी को मुख्यमंत्री के हाथों मिलेगा। इसके बाद सभी का इंडक्शन ट्रेनिंग शुरू की जाएगी।

यह ट्रेनिंग 4 नवंबर से सूबे के 77 शैक्षणिक संस्थानों में दी जायेगी।वर्तमान में 23 हजार विद्यालय अध्यापकों का ओरियंटेशन कोर्स कराया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अब तक 1 लाख 10 हजार शिक्षकों ने योगदान दिया है। सीएम नीतीश कुमार इन सभी शिक्षक को नवनियुक्त शिक्षक की ट्रेनिंग की मॉनिटरिंग को लेकर सभी डीएम को निर्देश दिया है।

यह आवासीय प्रशिक्षण कई महीनों तक में जिलों में अवस्थित डायट, सीटीई, पीटीईसी संस्थानों में चलेगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने इस संबंध में सभी जिलों के डीएम निर्देश देते हुए कहा है सभी जिलों में उप विकास आयुक्त या फिर अनुमंडल पदाधिकारी समय-समय पर इन प्रशिक्षण संस्थानों का निरीक्षण करें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...