Manish Kashyap Youtuber: मनीष कश्यप लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, तेजस्वी यादव के साथ भी गले मिलने को तैयार… कही ये बात ..

Manish Kashyap Youtuber: यूट्यूबर मनीष कश्यप लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि अभी ये तय नहीं है कि वो किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन ये उन्होंने ये इशारा जरूर कर दिया है कि वो लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा है कि वो बिहार के विकास की बात करेंगे और तेजस्वी यादव को गले लगाने के लिए तैयार हैं। चुनाव लड़ने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता है।

वो किसी भी गठबंधन के साथ लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्हें चुनाव की तैयारी करने की जरूरत नहीं है, वो बिहार की जनता और सभी समस्यों से अवगत हैं। तैयारी करने की जरूरत उन्हें पड़ती है, जिनके पास जानकारी नहीं होती. वो बिहार के बेटे हैं, उन्हें सिर्फ आशीर्वाद की जरूरत है।'बिहार के लोगों को अंदर और बाहर के लोगों ने जमकर ठगा और नेताओं ने बर्बाद कर दिया है।

अब बिहार की बर्बादी की कहनी काले अक्षरों में प्रिंट होकर नहीं आएगी. सिर्फ बिहार की खुशहाली की कहनी आएगी'।'हम कमर कस चुके हैं, ये चुनाव लड़ेंगे और जीतेगें भी. बिहार के लिए सदन में जाकर आवाज भी उठाएंगे. हम बिहारी हैं और हर चीज संघर्ष के जरिए ही हासिल करते हैं, 20 सालों तक दशरथ मांझी ने भी पहाड़ को खोदते गए. तब जाकर वो रास्ता बना पाए'। मनीष कश्यप ने कहा कि हां वह बिल्कुल चुनाव लड़ेंगे।

इस पर, फिर उनसे पत्रकार ने पूछा कि कौन सी पार्टी आपको टिकट देगी। इसपर मनीष कश्यप ने जवाब दिया कि पार्टी थोड़ी टिकट देती है भाई, मुझे जनता टिकट देगी।मनीष कश्यप से जब पूछा गया कि अगर टिकट नहीं मिलेगा तो क्या करेंगे? इसपर मनीष कश्यप ने कहा कि क्या बात कर रहे हैं महाराज, आप टिकट नहीं दीजिएगा हमको, जनता देगी हमको टिकट। फाइनल हो गया है चुनाव लड़ेंगे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story