Manipur violence : अगर तुम अपने कपड़े नहीं उतारोगी तो…’, पीड़िता ने सुनाई आपबीती, कैसे भीड़ ने…

मणिपुर हिंसा : मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया. ये घटना 4 मई को घटित हुई थी. जिसका वीडियो बुधवार (19 जुलाई) को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद मणिपुर सरकार और पुलिस (Manipur Police) एक्शन में आई और घटना के मुख्य आरोपी समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया. इसी बीच इस घटना

पीड़िता ने सुनाई आपबीती

पीड़ितों में से एक महिला ने गुरुवार (20 जुलाई) को द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन्हें पुलिस ने भीड़ के हवाले कर दिया था. इस घटना में तीन महिलाओं पर क्रूरता की गई है. इनमें से एक महिला 20 साल की है, दूसरी 40 साल और तीसरी महिला 50 साल की है. महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस उस भीड़ के साथ थी जो हमारे गांव पर हमला कर रही थी. पुलिस ने हमें घर के पास से उठाया और गांव से थोड़ी दूर ले जाकर भीड़ के साथ सड़क पर छोड़ दिया. पुलिस ने उन्हें उन उपद्रवियों को सौंप दिया था.

उन्होंने कहा कि हम पांच लोग थे. जिनमें से दो की हत्या कर दी गई. इसके बाद भीड़ ने हमारे साथ क्रूरता की फिर हम वहां से किसी तरह से भाग निकले. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें इस वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है क्योंकि यहां इंटरनेट नहीं चल रहा है. महिला ने आगे बताया कि भीड़ में काफी लोग शामिल थे, लेकिन वह उनमें से कुछ को पहचानती है. इसमें महिला के भाई का दोस्त भी शामिल था.

झारखंड: BDO को चार साल जेल, 1.20 लाख जुर्माना, घूसखोरी में पकड़ाये अफसर को 14 साल मिली सजा

भीड़ ने किया था गांव पर हमला

शिकायत में उन्होंने कहा था कि 4 मई को कांगपोकपी जिले में उनके गांव बी. फाइनोम पर भीड़ ने हमला कर दिया था. लोगों के घर जलाए गए और लूटपाट की गई. जिसके बाद वे अपनी जान बचाने के लिए जंगल में भाग गए थे. बाद में उन्हें थौबल पुलिस ने बचाया और पुलिस स्टेशन ले जाया जा रहा था, लेकिन भीड़ ने उन्हें रास्ते में रोक दिया और थाने से लगभग दो किलोमीटर दूर पुलिस हिरासत से अपने साथ ले गए.

दरिंदगी का विरोध करने पर पिता- भाई की हत्या

इसके बाद भीड़ ने पहले एक महिला के पिता और फिर उसके भाई की हत्या कर दी. पिता भाई ने महिला के साथ हो रही दरिंदगी का विरोध किया था. इसलिए भीड़ निर्ममता से उनको मौत के घाट उतार दिया. फिर तीनों महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया. इस दौरान उनके साथ छेड़छाड़ की गई, रेप किया गया.

अगर तुम अपने कपड़े नहीं उतारोगी तो…’, पीड़िता की आपबीती

लगभग 40 वर्षीय पीड़िता ने बताया, “जब हमने विरोध किया तो उन्होंने मुझसे कहा- अगर तुम अपने कपड़े नहीं उतारोगी तो हम तुम्हें मार डालेंगे.” पीड़िता ने बताया कि उसने केवल खुद को बचाने की खातिर सारे कपड़े उतार दिए. इस दौरान पुरुषों से उसकी साथ मारपीट की. उसने बताया कि उसे नहीं पता था कि उसकी 21 वर्षीय पड़ोसी के साथ क्या हो रहा है क्योंकि वह कुछ दूरी पर थी.

महिला ने आरोप लगाया कि उसके बाद उसे एक धान के खेत में घसीटकर ले जाया गया और पुरुषों की ओर से वहां लेटने के लिए कहा गया. उसने बताया, “मैंने वैसा ही किया जैसा उन्होंने मुझसे कहा. तीन लोगों ने मुझे घेर लिया… उनमें से एक ने दूसरे से कहा, ‘आओ रेप करते हैं’, लेकिन आखिर में उन्होंने ऐसा नहीं किया.” पीड़िता ने कहा, “वे (पुरुष) रेप करने की हद तक नहीं गए लेकिन उन्होंने मेरी छाती पकड़ी.”

महासम्मेलन की महातैयारी : 500 से ज्यादा बसों को रैली के शक्ल में ले जाने की तैयारी ...OPS की आवाज बुलंद करने ट्रेनों से भी पहुंचेंगे हजारों NPS कर्मी...

21 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप

रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं के परिजनों की ओर से दर्ज कराई गई पुलिस शिकायत के अनुसार बाद में एक महिला के साथ गैंगरेप किया गया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने 18 मई को सैकुल पुलिस थाने में जीरो एफआईआर दर्ज की थी. सैकुल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रेप और हत्या समेत अन्य आरोप लगाए गए हैं. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, घटना 4 मई की दोपहर को हुई थी.

अब तक चार आरोपी किए गिरफ्तार

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पूरे देश में गुस्सा फूट पड़ा. मणिपुर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पहले गुरुवार सुबह घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान हुइरेम हेरोदास मैतेई (32 वर्ष) के रूप में हुई. इसके बाद रात तक तीन और आरोपी गिरफ्तार किए गए. इस तरह मामले में अब तक कुल 4 चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

Related Articles

close