पुलिस वैन में Reels बनाना युवक को पड़ गया महंगा, VIDEO UPLOAD होते ही पहुंच गया सीधे जेल…जानिये वीडियो में क्या था …

Making reels in the police van proved costly for the young man, he went straight to jail as soon as the video was uploaded… Know what was in the video…

गाजियाबाद। Reel के नशे ने युवक को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। एक युवक ने पुलिस की जीप से उतरते हुए रील बनाया था। मामला गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके का है, युवक का नाम मोइन खान है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने हरकत में आई और एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वायरल वीडियो 15 फरवरी का है। जब इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी पुलिया के पास जाम लगा था। पुलिसकर्मी जाम खुलवाने में व्यस्त थे. तभी मोइन ने पुलिस की गाड़ी में बैठकर रील बना डाली।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि वो खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए रौब दिखा रहा था। थ्री-पीस सूट पहने हुए एक व्यक्ति महिंद्रा बोलेरो से उतरता है, जो राज्य पुलिस द्वारा आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली एसयूवी है. वह कैमरे की ओर देखता है, अपना सूट ठीक करता है और अपना फोन उठाता है. यह सब एक इंस्टाग्राम रील के लिए युवक ने किया था। मोइन क़ुरैशी रील बनाने के लिए पुलिस वाहन का उपयोग करने के आरोप में जेल में है।

यह वीडियो गाजियाबाद के इंदिरापुरम में शूट किया गया था, जब ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने के लिए पुलिस को बुलाया गया था। एक पुलिस जीप को देखते हुए कुरेशी ने हिंदी ऑडियो ट्रैक पर एक इंस्टाग्राम रील बनाने लगा। रील में उपयोग किए जाने वाले ऑडियो का टाइॉल है, "मेरा बोझ और मैं जो तबाही मचाता हूं वह सस्ता नहीं है जिसे मैं हर किसी को दिखा सकता हूं."

14 सेकंड लंबी इस क्लिप में दो भाग हैं। दूसरे भाग में, मोईन फिर से एनर्जी ड्रिंक लेकर खड़ी जीप से उतरता है, अपने बालों में अपना हाथ फिराता है. एनर्जी ड्रिंक का एक घूंट लेता है और रील समाप्त हो जाती है। वायरल वीडियो को मोइन क़ुरैशी के इंस्टाग्राम अकाउंट से हटा लिया गया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story