बड़ा हादसा : मिट्टी का टीला ढहने से महिला बच्चे समेत 6 की मौत, मलबे में दबे कई लोग, बचाव कार्य जारी

करौली । जिले के उपखंड सपोटरा की ग्राम पंचायत सिमर के मेंदपुरा गांव में सोमवार को दिल दहलाने वाला हादसा हो गया है। मिट्टी का टीला ढहने से मलबे में दबकर 6 लोगों की मौत हो गई जिनमे तीन महिलाएं और तीन बालिकाएं शामिल हैं। हादसे में एक अन्य महिला के साथ दो बच्चियां भी घायल हुई है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी और जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सपोटरा उपखंड की ग्राम पंचायत सिमर के मेदपुरा गांव की महिलाएं और बालिकाएं दोपहर बाद अपने खेतों की ओर जा रही थी। तभी कच्चे रास्ते से गुजरने के दौरान अचानक मिट्टी का टीला ढह गया। मलबे में दबन से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य लोगों के मिट्टी में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल ग्रामीण बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार, सिमर के मेदपूरा गांव निवासी गोपाल की पत्नी और बच्चे सहित कई अन्य महिलाएं अपने खेतों में काम करने के लिए मिट्टी के टीले से गुजर रही थी। इसी दौरान अचानक से ढीला ढह गया। जिस कारण महिलाएं और बच्चे मिट्टी में दब गई और उनकी मौत हो गई। मृतकों में गोपाल माली की धर्मपत्नी रामनरी सहित उनकी तीन बेटियों की मौत के साथ गांव के राजेश की धर्मपत्नी और एक अन्य महिला के केसवंती की भी जान चली गई। वहीं अन्य लोगों की मिट्टी में दबे होने की आशंका है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मिट्टी में दबे लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।