रांची। पेंशन जयघोष महासम्मेलन में इंतजार खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महासम्मेलन में पहुंच गये हैं। बस कुछ पल का और इंतजार जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संबोधन शुरू होगा। अभी मंच पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्वागत कार्यक्रम चल रहा है। इससे पहले जैसे मुख्यमंत्री मैदान में पहुंचे, हजारों की भीड़ ने गूंजती तालियों से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री को 2 बजे से ही कार्यक्रम में आना था, लेकिन एक कार्यक्रम और मांडर उपचुनाव की काउंटिंग की वजह से मुख्यमंत्री का कार्यक्रम विलंब हो गया।


इधर महासम्मेलन में अब तक कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद, राज्यसभा सांसद महुआ माजी पहुंच चुकी है। कुछ और विधायक और मंत्री भी मंच पर जल्द ही पहुंचेंगे। वित्त मंत्री रामेश्व उरांव भी महासम्मलेन के मंच पर मौजूद हैं।

इधर अपने संबोधन में अंबा प्रसाद ने एक बार फिर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का अपना वादा दोहराया। अंबा प्रसाद ने कहा कि …

एनपीएस के कर्मचारी सबसे पहले मेरे पास आये थे, उन्होंने मेरे से समर्थन मांगा था। मैंने उसी वक्त कह दिया था कि पुरानी पेंशन की लड़ाई में मैं आपके साथ हूं। मैं सभी कर्मचारियों के साथ हूं, उनकी मांगों के साथ हूं। मुख्यमंत्री जी पर पूरा भरोसा है, वो जरूर पुरानी पेंशन लागू करेंगे। जब तक पुरानी पेंशन लागू नहीं होगी हमारी सरकार चुप नहीं रहेगी।

वहीं राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने भी पुरानी पेंशन की बहाली का समर्थन किया। उन्होंने महासम्मेलन के मंच से कहा कि …

पुरानी पेंशन की मांग कर्मचारियों की जायज मांग है, हम कर्मचारियों के साथ पूरी तरह से हैं। मुख्यमंत्री पुरानी पेंशन को अवश्य लागू करेंगे। मैं केंद्र और राज्य दोनों से आग्रह करूंगी कि वो पुरानी पेंशन को लागू करें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...