राँची। एम० ए० सी० पी० संघर्ष मोर्चा के द्वारा अपने पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार आज 10/12/2023 को गौरीदत्त मंडेलिया उच्च विद्यालय रातू रोड रांची में एम० ए० सी० पी० संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षक प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव श्री गंगा प्रसाद यादव ने की।

बैठक में मुख्य रूप से राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के तमाम शिक्षकों को अपने ही राज्य के कर्मचारियों के समान एम० ए० सी० पी० का लाभ दिए जाने की मांग के परिप्रेक्ष्य में मोर्चा के द्वारा यथोचित संघर्ष की कार्य योजना तैयार किया गया है। इस निमित्त पूर्व निर्धारित निर्णय के अनुरूप 21 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति के गठन की आम सहमति बनी, उक्त समिति में प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधियों को शामिल किया गया जो मोर्चा के द्वारा सर्वसम्मति से पारित किए गए कार्ययोजनाओं के अनुरूप कार्यसंपादन करेंगे।

मोर्चा के प्रदेश संयोजक अमीन अहमद एवं प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार दास ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार के तमाम संबंधित पदाधिकारियों के समक्ष मोर्चा द्वारा प्रतिवेदन दिया गया है, साथ ही विधान सभा के ध्यानाकर्षण समिति में भी अभी वाद चल रहा है। इस क्रम में मोर्चा ने समिति के अध्यक्ष सरफराज अहमद, विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो, विधानसभा सदस्य सीपी सिंह, विनोद सिंह, अमित मंडल सहित कई जनप्रतिनिधि से मिलकर राज्य के शिक्षकों के मांगों का समर्थन करने की अपील की है।
मोर्चा ने अपनी मांग के समर्थन में आगामी विधान सभा के मानसून सत्र में दिनांक 19 दिसंबर 2023 को एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
आज की बैठक में गंगा प्रसाद यादव, अमरनाथ झा, अमीन अहमद, राम सेवक तिवारी, अरुण कुमार दास, डॉ० रमन कुमार झा, शैलेंद्र कुमार झा, संजीव कुमार ठाकुर, सुनील कुमार झा, साबिर अहमद, मकसूद जफर हादी, आश्रित खाखा, डॉ० सुधांशु कुमार सिंह, संजय कुमार यादव, साजिद इकबाल, मो० फखरुद्दीन समेत कई शिक्षक प्रतिनिधि शामिल थे ।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...