Lpg price: महिला दिवस पर PM मोदी का बड़ा ऐलान, LPG सिलेंडर के दाम घटाए, जानें अब कितने में मिलेंगे..रसोई गैस

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दाम 100 रुपए कम करने का ऐलान किया है।

इस कटौती के बाद अब दिल्ली में कीमत 903 से घटकर 803 रुपए, भोपाल में 808.50 रुपए, जयपुर में 806.50 रुपए और पटना में 901 रुपए हो गई है।

2 ASI समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड : शराब पीकर थाने में पुलिसवालों के डिस्को पर बड़ा एक्शन…. SDPO की रिपोर्ट पर SP ने पांच पुलिसकर्मियों की छुट्टी की..

Related Articles

close