धनबाद में सबसे कम वोटिंग, चार लोकसभा में वोटिंग हुई खत्म, जमशेदपुर में हुआ सबसे कम मतदान, 93 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद

Loksabha Election 2024: झारखंड की चार लोकसभा सीट गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर पर वोटिंग खत्म हो गई है। अब मतदान केंद्र पर लाइन में खड़े लोग ही वोट डाल रहे हैं। झारखंड में कुल 61.41 फीसदी वोटिंग हुई है।झारखंड के चार सीटों में सबसे अधिक वोटिंग गिरिडीह में 64.75% तो रांची में सबसे कम 58.73% वोटिंग हुई। इसके अलावा धनबाद में 58.90% और जमशेदपुर में 64.40% वोटिंग हुई।

शनिवार को जिन चार सीटों पर चुनाव हुए, वहां कुल 93 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इन चारों संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 8,963 बूथों पर मतदान जारी है। इनमें 3,361 मतदान शहरी तथा 5,602 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। ये सभी मतदान केंद्र 5,004 जगहों पर बनाए गए हैं। इस चरण में कुल 82,16,506 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिनमें 40,09,290 महिलाएं हैं। कुल 290 थर्ड जेंडर भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पहली बार एक थर्ड जेंडर सुनैना किन्नर धनबाद संसदीय सीट से चुनाव भी लड़ रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया आभार

पीएम मोदी ने X पर पोस्ट कर कहा, मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के इस चरण में मतदान किया है. एनडीए के आंकड़े लगातार बेहतर होते दिख रहे हैं. लोगों को एहसास हो गया है कि चूंकि भारतीय गठबंधन सत्ता के करीब नहीं पहुंच रहा है, इसलिए उसे वोट देना व्यर्थ है. राजधानी दिल्ली में भी वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में दोपहर बाद 3 बजे तक 45.07 फीसदी मतदान हुए हैं. इसके पहले सामने आया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. केजरीवाल अपने पिता को साथ लेकर वोट डालने पहुंचे.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story