महंगा हुआ कर्ज: इन चार बैंकों ने सभी तरह के लोन पर ब्याज दरें बढ़ाईं, जानिए क्या हैं नई दरें ?

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बीते गुरुवार को मौद्रिक समीक्षा बैठक में नीतिगत ब्याज दर (Repo Rate) में बदलाव नहीं किया था और इसे 6.5 फीसद पर बरकरार रखा था। हालांकि, इसके बाद भी चार प्रमुख बैंकों ने होम लोन समेत अन्य कर्ज ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और करूर वैश्य बैंक शामिल हैं।

चारों बैंकों ने सभी ऋण के लिए सीमांत लागत आधारित उधार दर (एमसीएलआर) में बदलाव किया है। एमसीएलआर वह मूल न्यूनतम दर होती है, जिसके आधार पर बैंक ग्राहकों को लोन देते हैं। बीओबी ने एक साल की एमसीएलआर को संशोधित कर 8.70 फीसद किया गया है। यह अभी 8.65 फीसद है। नई दरें 12 अगस्त से प्रभावी होंगी। बैंक ने भी एमसीएलआर में 0.05 फीसद की वृद्धि की है। केनरा में यह अब बढ़कर 8.70 फीसद हो गई है। नई दर 12 अगस्त से प्रभावी होगी।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने एमसीएलआर में 0.10 फीसद की वृद्धि की है। एक साल की एमसीएलआर 8.50 फीसद से बढ़कर 8.60 फीसद हो गई है। संशोधित दरें 10 अगस्त से प्रभावी हैं। वहीं, निजी क्षेत्र के करूर वैश्य बैंक ने उधारी दर को 0.15 फीसद बढ़ाकर 7.75 फीसद कर दिया है। संशोधित दरें 14 अगस्त से प्रभावी होंगी।

OPS अपडेट : NPS अकाउंट से राशि निकासी पर रोक....राजस्थान के बाद एक और राज्य में जारी हुआ कर्मचारियों के लिए सख्त निर्देश... पढ़िये आदेश

Related Articles

close