Livelihood PRP-BAP union’s protest continues at JSLPS state office

रांची। झारखंड राज्य आजीविका पीआरपी बीएपी संघ के आह्वान पर पूरे प्रदेश के सभी प्रखंडो , जिलों से , 2014 से कार्यरत पीआरपी, बीएपी महंगाई के अनुरूप मानदेय वृद्धि, क्षेत्र भम्रण भत्ता में वृद्धि, जेएसएलपीएस के एचआर पॉलिसी से जोड़कर और व्यक्तिगत खाता में मानदेय भुगतान संबंधी लाभ देने संबंधित मांगों को लेकर संघर्षरत है।

गुरुवार को पूरे प्रदेश के सभी पीआरपी, बीएपी ने संघ के आह्वाहन पर जेएसएलपीएस राज्य कार्यालय हेहल में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन में हुए शामिल।संघ के राजाध्यक्ष मुन्ना कापरी ने बताया कि सूबे के 81विधानसभा के विधायक, कैबिनेट के सभी मंत्रियों, विभाग के सचिव, जेएसएलपीएस के सीईओ सहित अन्य अधिकारियों को अपने मांगों को लेकर कई बार पत्राचार किये।

सदन में कई बार पीआरपी, बीएपी के मांग पर बात उठाई गई परंतु इसका कोई सकारात्मक असर नही दिखाई दिया विवश होकर सितंबर 2022 में तीनदिवसीय हड़ताल करने के बाद आश्वासन मिला इसपर कोई ठोस कार्रवाई न कर विभाग ने मानदेय में बढ़ोतरी करने के बजाय संकुल संगठन से प्रोत्साहन राशि शर्तों के साथ लेने के लिए लेटर निकालकर परेशान किया जिसके फलस्वरूप विवश होकर दिसंबर 2022 में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में 50 दिन बैठना पड़ा ।

इसके बाद भी आश्वाशन देकर हड़ताल से वापसी कराया गया। परंतु अभी तक मांग को लेकर सरकार और विभाग सकारात्मक निर्णय नही लिया है। विवश होकर 13 दिसंबर 2023 को कार्यकारिणी बैठक बुलाई थी जिसमे प्रदेश के सभी जिलों के जिलापदधिकारी के उपस्थिति में मांग और सरकार तथा विभाग के रवैये पर चर्चा करके विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार किये 16 से 17 जनवरी तक काला बिल्ला लगाकर राज्य के सभी पीआरपी, बीएपी विरोध प्रदर्शन किया।

वहीं आज 18 जनवरी 2024 को हेहल स्थित जेएसएलपीएस राज्य कार्यालय के समक्ष निर्धारित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया, इसके बाद भी सरकार एवम विभाग के द्वारा मांगो पर कोई सकारात्मक पहलू पर कार्य नही होगा तो संघ अपनी विरोध दर्ज करने के लिए ठोस आंदोलन करने को बाध्य होगा। विरोध करने वालों में प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष नारायण महतो, सचिव मुस्तकीम राजा, कोषाध्यक्ष ऋचा देवी, सविता देवी, कार्तिक कुमार, दीपक कुमार, नूरी सहित झारखंड के समस्त पीआरपी, बीएपी शामिल हुए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...